पूर्व मंत्री व विधायक बोले किसान अब परेशान ना हो … क्षेत्र में 10 नए खरीदी केंद्र शीघ्र प्रारंभ होंगे…

मुक्तिधाम समिति को तीसरी किस्त के रूप में सौंपी 5 लाख की राशि…
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में वे सभी संगठन व लोग जो सेवा कार्य में जुटे हैं।उन सभी को प्रणाम करता हूं। जिस समय देश संक्रमण काल से गुजर रहा है। उस समय हमारे क्षेत्र के लोगों ने अपने कर्तव्य पथ जो सेवा कार्य किए हैं वह पवित्र व सराहनीय है। वहीं क्षेत्र में सेवा कार्य हेतु श्री मारुति नंदन रामायण मंडल को 11000/- रू की राशि एवं मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार हेतु 5 लाख की राशि तीसरी किस्त के रूप में मुक्तिधाम समिति के सदस्यों को सौंपी गई। बता दें कि 17 लाख रुपए की राशि पूर्व मंत्री वर्मा द्वारा क्षेत्र के मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार हेतु देने की बात कही थी। जिसमें से अभी 15 लाख रुपए समिति को विधायक वर्मा सौंप चुके हैं। साथ ही पेयजल टैंकर को लेकर गरमाई सियासत पर तंज कसते हुए वर्मा ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है नेता आते हैं भाषण देते हैं और जेबे खाली…देश की आजादी के बाद से यह  सबसे बड़ी पलायन त्रासदी है। हाईवे पर टैंकर खड़े होते हैं कुछ विद्वान उन्हें हटाने की कोशिश करते हैं। वे खुद की लाइन बड़ी करें। 

Rai Singh Sendhav

2 करोड़ 85 लाख की लागत से सड़क निर्माण – 
विधायक वर्मा ने बताया कि 2 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से जल्द ही फोरलेन सड़क का निर्माण होना है। स्थानीय शासकीय अस्पताल के सामने से नगर के पुराने बाईपास तक बनने वाली इस सड़क पर सौन्दर्यीकरण कार्य, पौधारोपण के साथ साथ लाइटिंग लगाई जाना है। 

चंबल एक्सप्रेस योजना स्वीकृत की – 
विधायक वर्मा ने कहा कि मेरे मंत्री कार्यकाल में ही चंबल एक्सप्रेस वे 2845 करोड रुपए की योजना हमने स्वीकृत की। कैबिनेट की प्रेसी बनाई विभिन्न विभागों की अनुमतियां ली। पहले प्रदेश में एक झूठ बोलने वाला था अब 2 हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व ज्योतिराज सिंधिया कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि चंबल एक्सप्रेस वे ठंडे बस्ते में डाल दिया। तारीख गवाह है 14 फरवरी को मैंने नितिन गडकरी को पत्र सौंपा था। जिसके बाद जुलाई में एक पत्र और भेजा गया। वे पैसा भेजते या नहीं हम अपने दमखम से बनाते। हमारे द्वारा लगातार पूरे कार्य की मॉनिटरिंग की गई। ये सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए लगे रहते हैं।

उपचुनाव व दल बदलने को लेकर विधायक वर्मा बोले – 
जल्द ही सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर कमलनाथ के निवास पर रोज एक विधानसभा की समीक्षा बैठक की जाएगी। 1 – 1 विधानसभा के 1 – 1 पोलिंग की हमने समीक्षा कर ली है। जिस तरह कांग्रेस से 22 विधायकों ने इस्तीफा दिया है उसी प्रकार आगामी समय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में जाने की अटकलों पर  विधायक वर्मा ने कहा कि सिंधिया परिवार ने इतिहास फिर दोहराया है। जिस तरह झांसी की रानी के साथ अंग्रेजों से मिलकर धोखा किया था। वही बात कमलनाथ और कांग्रेस सरकार के साथ की गई। दोगले खून के लोग चले गए एवं जिले भर से भी जिन लोगों में दोगला खून है उनकी आवश्यकता कांग्रेस को नहीं है। कांग्रेस को महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस जैसे पवित्र खून की आवश्यकता है।

फसल बीमा पर बोले वर्मा – 
वर्मा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से तीन चार बार चर्चा की है। फसल बीमा राशि बांटने में भेदभाव किया गया है। शिवराज सरकार ने 2017 – 18, 2018 – 19 में बीमा प्रीमियम राशि नहीं भरी थी। कमलनाथ सरकार ने 509 करोड रुपए की प्रीमियम राशि भरी। जिसके बाद ही क्षेत्र में फसल बीमा की राशि बट सकी। अब ऐसे समय में सरकार को भेदभाव नहीं करते हुए सभी गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि किसानों को दिलाई जानी चाहिए।

आत्मनिर्भर भारत पर  ली चुटकी – 
आत्मनिर्भर भारत निर्माण हेतु 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर वर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि पैकेज के जरिए व्यक्ति को लोन दिया जाएगा। जो बाद में सरकार वसूल करेगी। इसे आर्थिक सहायता देना नहीं कहा जा सकता। सरकार 68000 करोड रूपया नीरव मोदी, ललित मोदी, मैहुल चौकसी, विजय माल्या, बाबा रामदेव के लिए माफ किया। तो क्या सरकार किसानों का ऋण माफ नहीं कर सकती। पैकेज में कर्ज की जगह सहायता देनी थी जो वसूली नहीं जाती। इससे तो आदमी और कर्ज में डूबेगा। वित्तीय संस्थाएं  कर्ज देने को तैयार बैठी है कर्ज़ तो बैंक वैसे भी देता है। इसमें सरकार ने कौन सा बड़ा काम कर दिया। अगर केंद्र सरकार की नीति सही होती, ईमानदारी से 20 लाख करोड़ का पैकेज होता। तब शेयर बाजार रोज नहीं गिरता। उद्योगपति से लेकर व्यापारी भी सब समझ गए हैं कि ये थोती घोषणा है आप देखिए रोज शेयर मार्केट रोज गिर रहा है।

क्षेत्र में 10 नए केंद्रों पर शुरू होगी खरीदी – 
क्षेत्र से किसानों को लगभग 45 किलोमीटर दूर आनंद एग्रो साइलो पर समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने जाना पड़ रहा है। जहां कृषकों को अपना नंबर आने के इंतजार में लगभग 2 से 3 दिन का समय लग रहा है। खरीदी केंद्र पर आ रही परेशानियों को पिछले दिनों किसानों द्वारा विधायक वर्मा को अवगत कराया गया था। जिसके बाद विधायक वर्मा के प्रयासों के चलते क्षेत्र में 10 खरीदी केंद्र स्थापित होने वाले हैं। जहां किसान आसानी से अपनी उपज बेच सकता है। 
अति शीघ्र ही खरीदी केंद्र प्रारंभ होगें –
(1) वृह सेवा सहकारी संस्था टोंकखुर्द
(2) सेवा सहकारी संस्था रतन खेड़ी 02
(3) सेवा सहकारी संस्था भौरासा 02 
(4) सेवा सहकारी संस्था भौरासा 03
(5) विपणन सेवा सहकारी संस्था टोंकखुर्द 
(6) विपणन सेवा सहकारी संस्था सोनकच्छ 
(7) सेवा सहकारी संस्था सोनकच्छ
(8) सेवा सहकारी संस्था दौलतपुर
(9) सेवा सहकारी संस्था भौरासा 04
(10) सेवा सहकारी संस्था रतनखेड़ी 03

\"\"
\"\"

कोरोना फाइटर्स का किया अभिवादन –
सोनकच्छ दौरे पर विधायक वर्मा द्वारा कई मुद्दों पर मीडिया से की गई चर्चा के बाद शासकीय अस्पताल की ओर अपना रुख किया। जहां वर्मा द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ सफाई कर्मी एवं पुलिस कर्मियों का माला पहनाकर अभिवादन किया। इस अवसर पर विधायक वर्मा के साथ विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौतम, संजय सिंह चौहान, नवनीत गुप्ता, ओम प्रकाश परमार, देवेंद्र जोशी, तनवीर सिंह छाबड़ा आदि उपस्थित थे।
अपने पूरे दौरे के दौरान विधायक वर्मा सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की बात पर जोर देते रहे लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह उमंग के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम ठंडे बस्ते में चले गए।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks