देवास। शहर के बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहे भारी भरकम बिलों का विरोध करने आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी बिजली कंपनी के दफ्तर जा पहुंचे। जहां तमाम सारे बिल लेकर वह धरने पर बैठ गए। सांकेतिक रूप से दिए गए धरने के बाद उन्होंने अधीक्षण यंत्री सक्सेना को ज्ञापन सौंपा।
श्री राजानी ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए बोला कि कमलनाथ की सरकार में जिन उपभोक्ताओं के ₹100 के बिल आ रहे थे उन्हें अब हजारों के बिल थमाई जा रहे हैं।
श्री राजानी नहीं कहा कांग्रेस के शासनकाल में जिस हिसाब से बिजली बिलों की गणना होती थी उसी हिसाब से की जानी चाहिए। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लाक डाउन है लोगों के कामकाज बंद पड़े हैं, ऐसे में माह अप्रैल मई और जून के बिल माफ किए जाना चाहिए। इस बाबत उन्होंने अधीक्षण यंत्री अमित सक्सेना को ज्ञापन भी सौंपा।

