देवास। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बात पिछले 5-6 दिनों की करें तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है…, कल 5 की बढ़ोतरी के बाद, आज फिर पांच बढ़ गए… अब तक के मरीजों का आंकड़ा 55 पर जा पहुंचा… आज जो 5 नए मरीज सामने आए हैं उनमें वासुदेव पुरा के तीन शांतिपुरा के एक और विजयनगर से एक मरीज शामिल है। देवास का वासुदेव पुरा कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है सबसे ज्यादा मरीज इसी क्षेत्र से मिल रहे हैं। देवास में अब तक मिले 55 कोरोना संक्रमित मरीजों में 7 की मौत हो चुकी है। 15 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 2 मरीज इंदौर की लिस्ट में है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 31 है।
आज जो 5 मरीज पाए गए उनमें अशरफ पिता राशिद निवासी वासुदेव पुरा, वैशाली पति मुकेश 38 साल निवासी विजय नगर, राधा भाटी 35 साल निवासी शांति पुरा, सोनल पति राहुल 26 साल और जयंत पिता ज्ञान चंद्र 23 साल निवासी वासुदेव पुरा शामिल हैं।
