सब्जियों से भरे वाहनों को नाहर दरवाजा थाने लाया गया
एसडीएमसी एसपी सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही की
देवास। देवास में लॉक डाउन के दौरान भी अवैध रूप से सब्जी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शहर के हर गली मोहल्ले में 2-4 ठेले सब्जियों के हर समय देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं यह सब्जी बेचने वाले ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही हाथों में ग्लोब पहन रहे हैं। यहां तक कि सब्जी खरीदारों की भीड़ उमड़ती है तो सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जाता। मीडिया द्वारा बार-बार अवगत कराने के बाद आज जिला प्रशासन हरकत में आया और शहर के भेरूगढ़ व मालीपुरा क्षेत्र से पांच वाहनों में लदी भारी मात्रा में सब्जी जप्त कर सब्जी कारोबारियों को हिरासत में लिया गया। आपको बता दें यह सब्जी अन्य शहरों से लाई गई थी जिसे ठेलों के जरिए शहर में सप्लाई की जाती है। पिछले दिनों देवास में एक सब्जी विक्रेता कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया था। तब जिला प्रशासन ने कुछ सब्जी विक्रेताओं को पास जारी कर सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक सब्जी बेचने की अनुमति दी थी। किंतु उस अनुमति का फायदा उठाते हुए सब्जी विक्रेता सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक शहर की गलियों में सब्जी बेचते नजर आते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि तमाम सब्जी विक्रेता वह भी हैं जिनके पास प्रशासन द्वारा जारी वैध पास भी नहीं है।
बार-बार शिकायत मिलने के बाद आज जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और सुबह से ही पुलिस और प्रशासन का अमला उन ठिकानों पर जा पहुंचा जहां अवैध रूप से सब्जी की मंडी चलाई जा रही थी। पुलिस व प्रशासन को मौके पर बाहर से लाई गई सब्जियों से लदी 5 लोडिंग गाड़ियां मिल गई जिन्हें जब्त तक कर नाहर दरवाजे थाने पहुंचाया गया। अबे सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



