लगातार हो रहा तेंदुओं का शिकार…
दोपहिया वाहन का क्लच वायर पेड़ से बांधा, वायर गले मे फंसने से हुई तेंदुए की मौत……
देवास। जिले में तेंदुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।पिछले कुछ महीनों के भीतर ही चार तेंदुए की मौत हो गई है। कहीं तेंदुए को चालाकी से मारा जाता है, तो कहीं उसका शिकार भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है।
कल शाम भी जिले के दौलतपुर क्षेत्र के समीप तालोद के जंगल में दोपहिया वाहन का क्लच वायर शिकार करने की नीयत से पेड़ से बांधा, जिसमें एक मादा तेंदुआ फंस गया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
आज सुबह उसका शव परीक्षण पशु चिकित्सकों द्वारा कराया गया।
इसके बाद वन अमले ने उसका अंतिम संस्कार किया।
आपको बता दें , कि इससे पहले भी तेंदुए का शिकार करने के उद्देश्य से तीन तेंदुओं की मौत हो चुकी है।
घटना की जानकारी लगने पर उज्जैन से देवास पहुंचे सीसीएफ अजय कुमार यादव ने बताया कि 15 फरवरी को सूचना मिली थी कि तालोद कक्ष क्रमांक 55 के समीप खेत के पास वन क्षेत्र में दोपहिया वाहन के क्लज़ वायर में एक मादा तेंदुआ फंस गया था। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई,जिसका पोस्टमार्टम कर तेंदुए के शव का दाह संस्कार किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।


