दहेज से प्रताड़ित महिला ने लगाई फांसी

पीएम के दौरान जब दोनों परिवार आमने-सामने हुए तो हुई झूमा झटकी…
अस्पताल में काफी देर तक रहा हंगामा..
देवास। दहेज के लिए बार-बार की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। शादी को महज 1 वर्ष हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जब जिला अस्पताल लाया गया तो वही दोनों परिवार आमने-सामने हो गए और जमकर हंगामा हुआ। महिला के परिजनों ने झूमा झटकी भी कर डाली। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग अलग किया और महिला के ससुराल पक्ष वालों को हिरासत में ले लिया। बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस इस मामले में मर्ग कायम का जांच कर रही है।
लड़की के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे थे, जहां ससुराल वालों के साथ जमकर गहमागहमी हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीएनपी पुलिस व कोतवाली थाने का बल अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने मृतिका के पति व उसकी सास, देवर को हिरासत में लिया है।    
दरअसल एक वर्ष पूर्व ढांचा भवन के इंदरसिंह सोलंकी की बेटी निकिता की शादी बीएनपी थाना क्षेत्र के अमलावती गांव के अरविंद मालवीय के साथ 1 अप्रेल 2019 को हुई थी। निकिता के परिजनों का आरोप है कि पिछले एक वर्ष से उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वही कुछ दिनों पूर्व भी 1 लाख रुपये की मांग की गई थी। आज महिला ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले को लेकर जब मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये जहां ससुराल व मायके वालों के बीच जमकर झूमाझटकी हो गई। वही मौके पर पुलिस पहुंची जहाँ दोनों पक्षों को पुलिस ने अलग किया। बीएनपी थाना पुलिस ने ससुराल वालों को थाने पर पहुंचाया।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks