देवास में भू माफियाओं की बड़ी करतूत
किसी दिनेश बैरागी ने बेचे थे प्लॉट और अब है फरार..
50-60 प्रभावित शिकायत लेकर पहुंचे एसपी के पास…
ऑपरेशन माफिया मुहिम का देवास में देखने को मिला बड़ा असर…
एसपी और कलेक्टर ने संयुक्त रूप से सुनी प्रभावितों की बात…
कलेक्टर ने कहा सभी रजिस्ट्रीधारकों को दिलाएंगे कब्जा
एसपी ने कहा भू माफियाओं पर दर्ज होगा प्रकरण…
एसपी कलेक्टर ने जांच के लिए बनाया संयुक्त दल…
मामला नोसराबाद के समीप आमीन नगर का…
कमलनाथ सरकार के ऑपरेशन माफिया से प्रभावित गरीबों को जागी उम्मीद…

देवास। प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऑपरेशन माफिया चला रखा है। जिसके तहत प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन माफिया का बड़ा असर देवास में भी देखने को मिला। आज करीब 50- 60 प्रभावित लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। हुआ यह कि नोसराबाद के समीप एक कॉलोनी आमीन नगर के नाम से अवैध रूप से काटी गई, जहां लोगों से पैसा लेकर उन्हें प्लाट बेच दिए गए। यहां तक कि कब्जे भी दे दिए गए। बाद में उक्त जमीन पर किसी वहीद घोसी ने कब्जा कर लिया। आज प्रभावित लोग एसपी के पास अपनी-अपनी रजिस्ट्रियां और एग्रीमेंट लेकर पहुंचे। एसपी और कलेक्टर ने सभी को आश्वासन दिया की रजिस्ट्री धारकों को उनके प्लाट पर कब्जा दिलाया जाएगा।
देखे वीडियो
दरअसल मामला यह है की नौसराबाद के समीप रईस घोसी की जमीन थी जिसे उन्होंने किसी दिनेश बैरागी को बेच दी थी। उक्त जमीन पर दिनेश बैरागी और किसी साहू ने मिलकर प्लाट काट दिए और लोगों से पैसा ले लिया। उक्त जमीन का ना तो डायवर्शन कराया गया और ना ही उस पर प्लाटधारकों को कोई सुविधाएं दी गई। इस जमीन का रईस और दिनेश बैरागी में कुछ लेनदेन बाकी होना बताया जा रहा है। जिसके चलते रईस के परिवार के लोगों ने उक्त जमीन पर वापस कब्जा कर लिया।
नगर निगम की टीम अवैध कॉलोनी के चलते जब वहां पहुंची तो वहां खरीदे गए प्लाट के रजिस्ट्री धारक आ गए और उन्होंने उक्त जमीन पर उनके प्लाट होने की बात कही। इसी के चलते आज करीब 50-60 प्रभावित इकट्ठे होकर अपनी रजिस्ट्रीया और एग्रीमेंट लेकर एसपी के पास पहुंचे। एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कलेक्टर श्रीकांत पांडे से बात की। उसके बाद कलेक्टर श्री पांडे भी एसपी ऑफिस आ गए। कलेक्टर श्री पांडे और एसपी श्री सोलंकी ने संयुक्त रूप से लोगों की व्यथा सुनी।
इस मामले को लेकर कलेक्टर श्री पांडे ने कहा कि जिन प्लाटों की लोगों के पास रजिस्ट्रीया है उन प्लाटों को कब्जे से मुक्त कराया जाएगा साथ ही इस मामले में संबंधित भू माफिया के खिलाफ अपराध भी पंजीबद्ध किया जाएगा।