नये साल की शुरुआत गणेश जी के दर्शन से

नये साल के राजा होंगे बुध और मंत्री रहेंगे चंद्रमा
भौंरासा ( संतोष गोस्वामी)। नये साल में अब कुछ ही समय बचा है वहीं इस नये साल में खास संयोग पड़ रहा है भारतीय नव वर्ष यानी संवत्सर विकृम संवत 2077 की शुरूआत भी बुधवार से ही हो रही हैं नये साल की शुरुआत स्वयं भू गणेश जी के दर्शन कर आशिर्वाद लेकर की जाएगी अंक जयोतिष के अनुसार अंग्रेजी नव वर्ष 1/1/2020 का कुल योग भी 6 हैं वर्ष 2020 मैं बुध के राजा होने ओर मंत्री चंद्रमा होने से पुरे वर्ष धर्म और महिलाओं का बोलबाला रहने वाला हैं

Rai Singh Sendhav

नववर्ष की शुरुआत बुधवार से
2020 दुर्लभ संयोग के साथ आ रहा है इस बार 1 जनवरी को अंग्रेजी नववर्ष 2020 की शुरूआत बुधवार के दिन हो रही हैं वहीं 2020 मैं चेत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा से शुरू होने वाला हिन्दू नववर्ष भी बुधवार के दिन शुरू होगा साल में 63 बुधवार रहेंगे इनमें अधिकांश बुधवार रवि व सवांर्थ सिद्धि योग का संयोग रहेगा साल मैं आने वाले प्रमुख वृत और तयोहार भी बुधवार के दिन आ रहे हैं वर्ष की अंक गणना से भी यह साल उन्नती व प्रगती देने वाला रहेगा खास बात यह है कि बुधवार से ही अगले वर्ष की शुरुआत व संयोग से हिन्दू नवसंवत्सर का आंरभ भी बुधवार के दिन हो रहा हैं वर्ष का राजा भी बुध होगा बुधवार को ही अधिकांश बडे वृत तयोहार आ रहे है आने वाले 53 बुधवार मैं रवि, अमृतसिद्धि व सवांर्थ सिद्धि योग बन रहा हैं

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks