देवास। कांग्रेस का इतिहास आजादी के बाद भी व आजादी के पूर्व में भी बलिदान से भरा हुआ है इसके बाद हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी ने एक और इतिहास लिखा त्याग , तपस्या ओर साधना का उन्होंने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा कर डॉक्टर मनमोहन को इस देश का प्रधानमंत्री बनाया। यह बात प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास में स्थापना दिवस के अवसर पर कही।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि हम सब कांग्रेसजनों के संघर्ष का परिणाम है कि आज मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में एक जन प्रिय सरकार बनी है। जो हर वर्ग की भावनाओं पर खरी उतर रही है।
इसी के साथ समय-समय पर कांग्रेस पार्टी को और संगठन को मजबूत बनाने में अपनी सेवाएं देने पर नगर निगम के पूर्व सभापति राम कुमावत, कैलाश पटेल व अनिल विश्वास का श्री वर्मा ने शाल उड़ाकर पुष्प माला पहनाकर एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार एजाज शेख़ ने माना।
