देवास में ऑपरेशन माफिया के तहत बड़ी कार्रवाई…
सरदार ग्रुप के सलीम ने कर रखा था सालों से कब्जा…
खेतमालिक की आंखों से छलके खुशी के आंसू, SP और कलेक्टर को दी खूब दुआएं…
देवास। प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराने के लिए कमलनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए ऑपरेशन माफिया चलाया है। इसी कड़ी में आज देवास में एक भू माफिया के चंगुल से गरीब आदिवासी किसान की साढे आठ बीघा जमीन मुक्त कराई गई। जमीन पर भू माफिया ने पोल्ट्री फॉर्म और फॉर्म हाउस बना रखा था जिस पर आज प्रशासन की जेसीबी चली और देखते ही देखते कब्जे को जमींदोज कर दिया गया।

SP श्री सोलंकी के मुताबिक भूमाफिया सलीम ने सालों से गरीब आदिवासी की जमीन पर कब्जा कर रखा था, आज जब जमीन को मुक्त कराकर गरीब आदिवासी किसान को कब्जा दिलाया गया तो खुशी से उसकी आंखें छलक पड़ी। किसान विक्रम सिंह ने SP चंद्रशेखर सोलंकी एवं कलेक्टर श्रीकांत पांडे को खूब दुआएं दी। एसपी श्री सोलंकी में उसे सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया है।
आपको बता दें पिछले करीब 10 दिनों से देवास में भी ऑपरेशन माफिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जब फरियादी विक्रम सिंह सिसोदिया ने एसपी से मिलकर अपनी जमीन पर कब्जा होने की जानकारी देते हुए जमीन दिलाने की गुहार की। तब पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी में पहली ही बार में बिना कोई देर किए मामले की पड़ताल की और आज यह कार्रवाई की गई।
शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे के बाद पुलिस प्रशासन और नगर निगम का अमला सीधे बीएनपी थाना क्षेत्र के महांकाल कॉलोनी के पीछे उक्त जमीन पर पहुंचा। जहां फॉर्म हाउस के साथ पोल्ट्री फॉर्म भी बनाया गया था। मौके पर एसपी चंद्रशेखर सोलंकी कलेक्टर श्रीकांत पांडे एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज चौरसिया डीएसपी क्राइम किरण शर्मा एसडीएम अरविंद सिंह चौहान मय दल बल के मौजूद रहे।
यहां बनाए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया और मौके पर ही उक्त जमीन का कब्जा विक्रम सिंह सिसोदिया को दिलाया गया।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी का कहना है कि आरोपी भूमाफिया सलीम सहित कुछ अन्य जो कब्जा धारक थे वह फरार हैं। और आरोपी पुराने लिस्टेड गुंडे हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
देखे वीडियो न्यूज़