शहर के अमन-शांति को लेकर विशेष प्रार्थना की गई

देवास। क्रिसमस का पर्व क्रिश्चियन समाज जनों ने द ग्रेट चर्च पर हर्षोल्लास के साथ मनाया। चर्च को रंग बिरंगी रोशनी के साथ सजाया गया था। शहर के चर्चों में आज धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है।
क्रिसमस के पर्व को लेकर 7 दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी थी।जैसे-जैसे 25 दिसंबर की तारीख पास आती जा रही थी लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा था। 24 दिसंबर के रात 9 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ ।मध्य रात्रि में 11 से 12 बजे तक प्रभु यीशु की आराधना की गई ।इसके बाद प्रभु यीशु का जन्म हुआ। जिस पर समाजजनों ने एक दूसरे को बधाई दी।
25 दिसंबर को चर्च पर सुबह 9 बजे विशेष प्रार्थना की गई।जिसमें सभी देश,राज्य और विशेषकर शहर की अमन शांति को लेकर प्रार्थना की गई। समाजजनों ने केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया समाज के लोग बड़े उत्साह के साथ जन्म उत्सव में शामिल हुए और प्रभु यीशु की आराधना कर एक दूसरे को बधाई दी।चर्च के प्रांगण में यीशु मसीह के जन्म की झांकी बनाई गई है।वही ईसाई समाज के घर में कैरोल सिंगिंग धुन से गूंज रहा था।