20 दिन से खोदकर पटका अब लापरवाह हुआ नगर निगम
बच्चों के गिरने के डर से लोग हो रहे हैं परेशान
देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 16 संजय नगर में सड़क पर खोदा गया नाला वहां के रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

करीब 20 दिवस पूर्व यहां खुदाई तो कर दी गई, किंतु उसके बाद काम रोक दिया गया।
यहां यह नाला क्यों खुद आ गया यह तक यहां के लोगों को पता नहीं। छोटे-छोटे बच्चों के इसमें गिरने के डर के चलते लोग परेशान हो रहे हैं।
हैरत की बात तो यह है कि 20 दिन से यह खतरनाक नाला खुदा पड़ा है और नगर निगम के जिम्मेदार लापरवाह बने बैठे हैं।