प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के रहवासियों के बुरे हाल…
समस्याओं से परेशान लोग बैठे धरने पर
देवास। देवास में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बसाए गए चंद्रशेखर आजाद नगर में समस्याओं का अंबार है। ड्रेनेज का गंदा पानी बोरिंग और नलों के जरिए आ रहा है जिसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं।

डी ब्लॉक में तो सड़क के नाम पर महज मुरम डालकर कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई। समस्याओं को लेकर कई दिनों से परेशान गरीब रहवासियों ने आज धरना दे दिया। मौके पर पहुंचे नगर निगम के सहायक यंत्री शाहिद अली के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
आपको बता दें देवास के चाणक्यपुरी के समीप स्थित चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रधानमंत्री आवास के सैकड़ों मकान बनाए गए हैं। जहां करीब 1 साल से लोग रह रहे हैं। सुविधा के नाम पर ना तो यहां अच्छी सड़कें हैं और ना ही पेयजल की सुचारू व्यवस्था। सीवरेज का गंदा पानी कहीं लोगों के घर में भर रहा है तो कहीं बोरिंग तक पहुंच रहा है। जिसके चलते बोरिंग दूषित पानी उगल रहा है जिसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं।
आज यहां के रहवासी धरने पर बैठ गए और कमिश्नर को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। कमिश्नर तो नहीं आई लेकिन नगर निगम के सहायक यंत्री शाहिद अली मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया यहां से भारी वाहनों का आवागमन होता है जिसके चलते पेयजल लाइन और सीवरेज चेंबर फूट गए थे। इस वजह से थोड़ी दिक्कत आ रही थी अब उसे रिपेयर करा दिया गया है। पेयजल की समस्या पर उनका कहना था कि लोग नर्मदा पेयजल के कनेक्शन ले तो सात दिवस में सभी के कनेक्शन चालू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया अभी मात्र 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं शेष रह वासियों को समझाइश दी जा रही है कि वे जल्द नल कनेक्शन वैध तरीके से ले ले और अपनी समस्या से निजात पाएं।