गिरती जीडीपी को लेकर साधा केंद्र पर निशाना
शाह, मोदी को दी सलाह मनमोहन सिंह से ले 7 दिन की पाठशाला…
देवास। मशहूर उद्योगपति राहुल बज़ाज़ द्वारा दिए गए बयान, कि सरकार को अपनी आलोचना पसदं नही है,इसलिए डर लगता है,पर बोले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा – मैं उस व्यक्ति बज़ाज़ को प्रणाम करता हूँ, सच बोलने का साहस तो जुटाया उन्होंने अमित शाह के सामने…जो चकनाचूर कर देते है, जो उनके खिलाफ बोलता है, चाहे चिदम्बरम हो या कोई ओर….. तुम आवाज़ उठाओगे तो हो सकता है, कि सारे उद्योगपतियों में साहस का संचार हो…
साथ ही गिरती हुई GDP दर को लेकर केंद्र की BJP सरकार पर साधा निशाना
कहा – साढ़े 4 % GDP दर हमारे देश की कभी नही रही, जब मनमोहन सिंहजी थे, 7- साढ़े 7% GDP दर थी…. साथ ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दी सलाह – 7 दिन की पाठशाला मनमोहन सिंहजी से ले लो यह देश वापस अर्थव्यवस्था की पटरी पर आ जाएगा ।
