खाद बीज एवं कीटनाशक व्यापारियों के यहां किया औचक निरीक्षण
सोमेश उपाध्याय

बागली। किसान कल्याण तथा कृषि कल्याण विभाग द्वारा गठित जिले की टीम द्वारा सोमवार को बागली विकासखंड की खाद बीज तथा कीटनाशक दुकानों पर आकस्मिक और चक निरीक्षण किया गया! यह निरीक्षण शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत किया गया! जिले के कृषि सहायक संचालक लोकेश गंगराड़े ने बताया कि अभियान के तहत दुकानों से खाद बीज एवं कीटनाशक के सैंपल लिए गए जिन्हें संबंधित प्रयोगशाला में आकलन के लिए भेजा जाएगा! यदि अमानक परिणाम आए तो संबंधित विक्रेताओं पर खाद बीज एवं कीटनाशक अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी! गठित टीम द्वारा स्टॉक बुक बिल बुक लाइसेंस का निरीक्षण कर खाद की बोरियों का वजन भी किया गया। बागली की दर्जनभर से अधिक दुकानों पर निरीक्षण किया गया जिससे व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया ! विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह अभियान 15 से 30 नवंबर तक निरंतर जारी रहेगा !टीम में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राजेश धारे सहायक अधिकारी श्याम महाजन सहित विभागीय कर्मचारी शामिल थे!