निर्माणधीन चौकी को तोड़ने के मामले में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और पुलिस प्रशासन हुआ था,आमने सामने…
मामले को लेकर सांसद समर्थक शिव शर्मा ने की थी हाईकोर्ट में याचिका दायर…
देवास। सुभाष चौक में अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र की जगह पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केंद्र के पक्के निर्माण को लेकर चल रहे विवाद का आज लगभग समापन हो गया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज अल सुबह निगम के अमले ने आख़िरकार निर्माणधीन पुलिस सहायता केंद्र को तोड़ डाला।

दरअसल इसको तोड़ने के आदेश हाईकोर्ट ने दिए थे। पक्की पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर सुभाष चौक के ही कुछ व्यापारियो को आपत्ति ली थी, कि उनकी दुकाने ढँक रही है।
उसी को लेकर कुछ व्यापारी BJP सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के पास पहुचे थे, और मामले को लेकर सांसद और पुलिस प्रशासन आमने सामने हो गए थे । उसी के चलते निर्माणधीन पुलिस चौकी को तोड़ने के मामले में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और अन्य के खिलाफ FIR भी हुई थी।
बाद में सांसद ने प्रेस वार्ता के दौरान यह कहा था,कि पुलिस प्रशासन के पास इस सहायता केंद्र को बनाने की परमिशन नही है… और इसी को लेकर सांसद समर्थक भाजपा नेता शिव शर्मा ने एक याचिका दायर भी की थी, जिसको कि लेकर माननीय हाईकोर्ट ने इसे तोड़ने के आदेश ज़ारी किये थे।
आज निगम के अमले को लेकर मौके पर पहुचे नगर निगम के भवन अधिकारी मोहम्मद आसिम शेख का कहना था, कि माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज इसे तोड़ दिया गया है,और यह कार्यवाही आज अल सुबह सूर्योदय के बाद ही करीब सुबह 7 बजे शुरू कर दी गयी थी।