कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। जनपद सभा ग्रह में बिजली कर्मचारियों का एक दिवसीय संभागस्तरीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें नोडल अधिकारी आर के दीक्षित, गौरव संतोषी के साथ ही संभाग स्तर के अधिकारियो ने बिजली कर्मचारियों को बिजली का कार्य करते समय किन किन बातो का ध्यान रखा, इसकी जानकारी दी।

इस अवसर पर बडी संख्या में बिजली कर्मचारी उपस्थित थे।