देवास। नकली पुलिस बनकर 55 लाख रुपए की लूट करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा…
मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, लूट के साढ़े 38 लाख बरामद… घटना में इस्तमाल आर्टिगा कार और 8 लाख रुपए कीमत का वायरलेस सेट भी जप्त।
देवास बायपास पर चार्टर्ड बस में सवार सतना के गोल्ड व्यापारी महीप शाह के मुनीम अनिल कुमार सोनी के साथ 19 अक्टूबर की सुबह हुई थी वारदात…
देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता…
देवास नगर निगमकर्मी के वायरलेस सेट लेकर पहुंचे थे आरोपी, ताकि लोग उन्हें पुलिस समझे…
चार्टर बस में 10 नंबर सीट पर बैठे फरियादी अनिल कुमार सोनी को बस से उतारकर अपने साथ उज्जैन ले गए थे आरोपी…
फरियादी से रुपए लूटकर उसे छोड़ दिया था..
मामले में कुल 9 आरोपी थे शामिल, दो आरोपी अभी भी फरार…
सतना के सोने चांदी के व्यापारी का था पैसा, जिसे मुनीम सतना से इंदौर ले जा रहा था…
गिरफ्तार आरोपी राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, उज्जैन और देवास के…
आरोपियों ने साढ़े सात लाख रुपए राजस्थान के सांवरिया सेठ मंदिर में भी चढ़ाए…पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी।
आरोपियों में एक देवास नगरनिगम का कर्मचारी योगेश राठौर भी पुलिस गिरफ्त में…
पकड़े गए आरोपियों में मनदीप राठौर, नरेश तोमर, सरबजीत उर्फ सोनू सरदार, योगेश और नीलेश शामिल…
अपराध में प्रयुक्त अर्टिका कार क्रमांक MH 12- PZ- 4765 भी जब्त…
बस में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये पुलिस पहुंची आरोपियों तक…
अर्टिका कार के चालक से पूछताछ के बाद हुआ मामले का खुलासा…
SP चंद्रशेखर सोलंकी ने पत्रकारवार्ता में किया मामले का खुलासा…
सराहनीय कार्य करने पर पुलिस टीम को दिया 10 हजार का इनाम..
अडिशनल SP जगदीश डाबर और DSP किरण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल थे सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया, बरोठा थाना प्रभारी OP अहीर, नाहर दरवाजा थाना प्रभारी संतोष बघेला, आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी, मुकेश सोलंकी, यशवंत, जितेंद्र पटेल, धर्मराज, शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, भगवती प्रसाद, नितेश द्विवेदी और लखन योगी…।