अनिल उपाध्याय
खातेगांव। बीती रात नसरुल्लागंज मार्ग पर स्थित ग्राम रिंजगांव-दिपगांव के बीच
बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे युवकों पर किसी अज्ञात हमलावर ने गोलियां चलाई। जिससे युवक घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए खातेगांव अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें हरदा रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक खातेगांव थाने में पदस्थ उनि के एल राठौर मामले मे जांच हेतु सिविल हास्पिटल हरदा पहुचे जहा से उन्हे जानकारी मिली की घटना मे धरमसिंह पिता गंगाबिसन उम्र 30 वर्ष
जाति अग्रवाल निवास ग्राम घोघरा तेह० नसरुल्लागंज जिला सीहोर व दुलाराम पिता
भावसिंह उम्र 22 वर्ष जाति बारेला निवासी ग्राम घोघरा तेह0 नसरुल्लागंज को घायल अवस्था में 108 की मदद से भर्ती कराया गया था । जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया हस्पिटल भोपाल रेफर किया गया है।
बाद में फरियादी के बयान के आधार पर खातेगांव पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
