अनिल उपाध्याय
खातेगांव। नगरीय निकाय खातेगांव एवं संस्था पहल \”आपकी सरकार आपके द्वार\” मुख्यमंत्री राज्य शासन शीर्षक योजना के तहत डाक बंगला परिसर में अनेक योजनाओं को लाभान्वित करने वाला जागरण मेला लगाया। खातेगांव प्रशासन की ओर से लगाए गए जागरण मेले में अनेक विभागों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

स्वच्छता अभियान का प्रतिनिधित्व नगरीय निकाय खातेगांव के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक विकास संस्था पहल टीम द्वारा अनेक गतिविधि की गई।
सर्वप्रथम स्वच्छता ही सेवा, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ, कुपोषण से मुक्ति आदि क्रियाकलापों की रंगोली महिला बाल विकास वार्ड निरीक्षका द्वारा बनाई गई। उनकी इस प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए खातेगांव स्वच्छता मिशन विभाग द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंदीलाल वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी के हाथों पुरस्कार वितरित किये गए।
संस्था पहल के गौरव जैसवाल एवं स्वच्छता सूचना शिक्षा संचार समन्वयक हरिओम परमार द्वारा मंच से स्वच्छता जनजागरण की अलख जगाई गई। इस मौके पर स्वच्छग्रही रंजीत सिंह, स्वप्निल वर्मा ,आशीष राठौर, राजेश यादव ने लोगों को स्वच्छता प्रेरक वार्ता से जागरूक किया।