देवास में 200 से 300 एकड़ जमीन का बनेगा लैंड बैंक…
नए उद्योगों को मिलेगी जमीनें…
योजना बनकर तैयार.., जल्द उतरेगी धरातल पर…
मध्य प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर बोले मंत्री सज्जनसिंह वर्मा…
पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आतिथ्य में हुआ समारोह..
मंत्री सज्जन वर्मा ने किया ध्वजारोहण…, ली परेड की सलामी…
मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम का संदेश का वाचन मंत्री वर्मा ने किया…
बताई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां…
देवास।
प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्र देवास में बंद पड़े उद्योगों की जमीनें उद्योगपतियों से चीनी जाएंगी। देवास में 200 से 300 एकड़ जमीन का लैंड बैंक बनाया जाएगा। देवास में आने वाली नई औद्योगिक इकाईयों को जमीन दी जाएंगी।

देवास ही नहीं समूचे मध्यप्रदेश में नई नई औद्योगिक इकाइयां जल्द शुरू होगी जिससे प्रदेश के 70 फ़ीसदी से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह बात प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह पर कही।
समूचा प्रदेश आज अपना 64 वा स्थापना दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में देवास में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
समारोह में मंत्री वर्मा ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मंत्री वर्मा ने प्रदेशवासियों को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया।
मंत्री वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश को कमलनाथ के रूप में एक विजन वाला मुख्यमंत्री मिला है। जो केंद्र में कई जिम्मेदार पदों पर रहे हैं। देश के उद्योगपतियों को उन पर भरोसा है यही वजह है की महज उनके एक फोन पर इंदौर में हुई इन्वेस्टर्स मीट में बड़े-बड़े उद्योगपति आए, जिन्होंने प्रदेश में अपनी इकाइयां स्थापित करने की बात कही है। कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं के हाथ मजबूत होंगे वही किसानों की रीढ़ की हड्डी भी मजबूत होगी।
प्रदेश में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों में 70 फीसदी प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। देवास में बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों के बारे में मंत्री वर्मा ने कहा कि योजना बनकर तैयार है जो जल्द ही मूर्त रूप लेगी। देवास में बंद पड़े उद्योगों की जमीने उनसे छीनी जाएंगी और एक बड़ा लैंड बैंक बनाकर नई औद्योगिक इकाइयों को जमीन में दी जाएंगी।
समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।