देवास । नाशिक (महाराष्ट्र) के कैलाश मठ (भक्ति धाम) में 30 अगस्त को आयोजित गरिमामय समारोह में पेराडाइज़ पब्लिक हाई स्कूल के संचालक अबरार एहमद शेख को स्वामी संविदानंद सरस्वती जी ने दिया राष्ट्रीय युवा अवार्ड । अबरार एहमद शेख को यह अवार्ड खेल, शिक्षा एवं समाज सेवा मे किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया । खासतौर पर खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को उपलब्धि दिलवाने के लिए अवार्ड दिया गया । उक्त अवार्ड के लिए अबरार एहमद शेख का चयन स्वामी संविदानंद सरस्वती फाऊण्डेशन एवं डी.एस.एफ. के द्वारा किया गया था ।
