जिला शिक्षा अधिकारी का जल्द कार्यभार संभालेंगे राजेन्द्र खत्री
राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…
देवास। देवास में पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी रह चुके राजेंद्र खत्री को एक बार फिर राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने देवास के जिला शिक्षा अधिकारी बनाया है। अपने उल जलूल फैसलों के चलते विवादों में रहने वाले खत्री का पिछला कार्यकाल पूरी तरह विवादास्पद रहा था। नियमों को ताक में रखकर शिक्षकों के अटैचमेंट का मामला हो… या फिर शासन के निर्देशों के विरुद्ध कार्य करने का… या वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने का…, ऐसे ही आरोपों के चलते उन्हें पूर्व में यहां से निलंबित किया गया था। लगभग पौने 2 वर्ष बाद अब एक बार फिर वे यहां जिला शिक्षा अधिकारी की कमान संभालेंगे। अब देखना होगा कि उनका यह कार्यकाल कैसा रहता है?

आपको बता दें देवास में जिला शिक्षा अधिकारी का पद पिछले लंबे समय से खाली था। यहां जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार डिप्टी कलेक्टर एम एस धुर्वे को दिया गया था। अब राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने यहां जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में एक बार फिर राजेंद्र खत्री को नियुक्त कर दिया है।
सामने है बड़ी चुनौती…
देवास में इस समय सैकड़ों शिक्षक ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर असंतुष्ट हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में गड़बड़ी की वजह से दर्जनों शिक्षक अपनी चाही जगह पर स्थानांतरण नहीं पाने की वजह से पिछले दिनों आंदोलन की राह पकड़ चुके हैं। पोर्टल में गड़बड़ी के चलते ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया भी यहां पूरी तरह फेल हो गई। ऐसे में श्री खत्री के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती होगी।
क्योंकि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान श्री खत्री ने ऑनलाइन काउंसलिंग के बगैर शिक्षकों की पदस्थापना कर दी थी। एक साथ कई आदेश ऐसे जारी होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था जिसके चलते श्री खत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे। अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य करने की वजह से तत्कालीन कलेक्टर की रिपोर्ट पर उन्हें निलंबित किया गया था। उसके बाद बाहर हो कर वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयनगर में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे।