आबकारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही….
उज्जैन रोड बायपास पर एक होटल के पास कार खड़ी कर भागा ड्राइवर…
आबकारी पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश करने की कोशिश…
देवास। जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा। आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब माफिया अपनी काली करतूत से बाज नही आ रहे है। आबकारी विभाग की टीम ने उज्जैन रोड बायपास से एक आल्टो कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की, आरोपी बारिश का फायदा उठाते हुए कार छोड़कर फरार हो गया।

व्रत्त देवास की आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा एवं आबकारी और उनकी टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर उज्जैन की ओर से आ रही आल्टो कार MP41–CA- 7036 का पीछा किया। बारिश के चलते आरोपी कार चालक अपनी कार को उज्जैन रोड बायपास पर मनाली होटल के पास खड़ी करके भाग गया। कार की तलाशी लेने पर 19 पेटी अवैध देशी मदिरा जब्त की गई। अब आबकारी विभाग की टीम आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।