कन्नौद (कमल गर्ग राही )। सावन के महिने मे झुलस देने वाली गर्मी के कारण सभी परेशान है , सोयाबीन के साथ ही अन्य फसले अन्तिम सासे गिन रही है।

किसानो के चेहरो पर मायूसी छायी हुई है, बाजारो मे सन्नाटा पसरा है , बारिश की लम्बी खेच के चलते इन्द्र देवता को मनाने के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्रो मे धार्मिक कार्यक्रम किए जा रहे हे।
जेल वाले हनुमान मंदिर पर अच्छी बारिश की कामना को लेकर सुन्दर काड का पाठ किया गया , इसी तरह रणजीत हनुमान रामायण मंडल की स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण होने तथा बारिश की कामना को लेकर सोनी गार्डन मे भी हनुमान चालीसा के साथ ही संगीत मय सुन्दर काड का पाठ किया गया।
इसके अलावा जूना बाजार स्थित प्राचीन गणेश मन्दिर मे तथा अन्य देवालयो मे 24 घन्टे की खडी सप्ताह (भजन) की जा रही है। गर्मी के कारण कुलर वापस चालू हो गए है, यदि 3 , 4 दिन तक बारिश नही हुई ओर ऐसी ही गर्मी पडती रही तो पीने के पानी की समस्या तो पैदा होगी ही , लेकिन किसान कही का नही रह पाएगा, सभी आसमान की ओर टकटकी लगाकर एक ही प्रार्थना कर रहे कि मेघ अब तो बरसो।