खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास। रेत से भरे ओवरलोड डंपर के खिलाफ खनिज विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है सोमवार को खातेगांव नेमावर मार्ग पर दशहरा मैदान पर ओवरलोड डंपरओं के खिलाफ कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान जिन डम्परो मे रेत का ओवरलोड था, ऐसे सभी डंपरओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डम्परो के ऊपर का पट्टी हटवाई गई वही ओवरलोड डंपर के ऊपर के हिस्से को गैस कटर मशीन से काटकर अलग किया गया !कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कई डंपर चालकों ने डंपर को रास्ते में ही रोक दिया !ज्ञातव्य कि इससे पूर्व भी इसी प्रकार के डंपरो के खिलाफ नेमावर पुलिस भी मुहिम चला चुकी हे!
2 दिन पूर्व भी डंपरओं के खिलाफ चालानी कार्रवाई खातेगांव पुलिस द्वारा की गई थी! जिसमें लगभग 30 हजार रुपए की राजस्व की वसूली भी की थी!
