अनुकरणीय पहल
शासन की और से नही है व्यवस्था,फलाहारी बाबा से मिली प्रेरणा
बागली(सोमेश उपाध्याय)। बागली विकास खण्ड मुख्यालय है, लेकिन यहां पर भीषण गर्मी में शासन की ओर से पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है।अभी गर्मी अपने पूरे सवाब पर आ गई है, नगर के प्रमुख चौराहों और बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था नहीं होने से यात्री और बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग व दुकानदार पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।सर्वाधिक समस्या न्यायालय परिसर में आती थी,जहां रोज हजारो की संख्या में लोग पानी के लिए भटकते थे, जिस कारण बागली के स्टाम्प वेंडर एव.सामाजिक कार्यकर्ता प.इंद्रनारायण पंचोली ने अपने पिता स्व.मदनलाल पंचोली की स्मृति में पाँच वर्ष पूर्व अपने निजी प्रयास से स्थाई प्याऊ का निर्माण किया।

पंचोली ने बताया कि जटाशंकर तीर्थ के ब्रह्मलीन महंत श्री केशवदास जी त्यागी महाराज की प्रेरणा से उन्होंने बाबा नीर कुटीर के नाम से यह प्याऊ आम जनता को समर्पित किया है।प्याऊ पर दोपहर में लोगों की भारी भीड़ रहती है।जिसकी देख रेख महेंद्र सिंह चौहान करते है।न्यायालय में आए लोगो सहित राहगीरों को अब पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है।”
न्यायालय के कर्मचारी प्रह्लाद चावड़ा बताते हैं, “इन प्याऊ के कारण ठंडे पानी के लिए लोगो को भटकना नहीं पड़ता है। इसके साथ ही यहां का पानी शुद्ध होता है। गर्मी के दिनों में लोगो के लिए यह प्याऊ वरदान हैं।”दुकान चालक योगेश दांगी ने बताया, “प्याऊ होने से हम लोगों को बगैर पैसा खर्च किये ठंडा पानी पीने के लिए मिलता है।”
प्याऊ में फिल्टर और फ्रीजर भी लगवाया :- पंचोली ने पानी शुद्ध करने के लिए फिल्टर और पानी ठंडा करने के लिए फ्रीजर(चीलर प्लांट) भी लगवाया। अब नगर परिषद टैंकर से पानी की आपूर्ति करती है और मेंटनेंस का खर्च पंचोली वहन करते है।
क्षेत्र में होती है प्रसंशा-पंचोली के इस सेवा भावी कार्य की जटाशंकर महंत बद्रीदास जी महाराज,मुकुंदमुनि प.रामाधार द्विवेदी,नन्दकिशोर भाटी,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी,राजेन्द्र ईनाणी,सूर्यप्रकाश गुप्ता,राहुल गुप्ता,दीपक उपाध्याय,सन्दीप यादव,सोमेश उपाध्याय आदि ने प्रसंशा की है।