कमल गर्ग \’राही\’

कन्नौद। ज्योति बा फुले की जयन्ती पर माली समाज द्वारा नगर मे विशाल शोभाराम निकाली गई। जो तालाब मोहल्ला होते हूए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए माहेशवरी धर्मशाला पहुची।
रास्ते मे शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। साथ ही रास्ते मे शीतल पेय भी वितरित किया गया।
शोभायात्रा मे नगर के साथ ही आसपास के क्षेत्र से भी हजारो की सख्या मे समाज जन शामिल हुए। पूजा अर्चना व आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।