सदस्यों को वितरित किए परिचय पत्र
कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। श्रमजीवी पत्रकार संघ ने होली मिलन समारोह मनाते हुए सूखे गुलाल से तिलक लगाकर एक दूसरे को शुभकामना दी। साथ ही सुखे गुलाल से होली खेलकर पानी बचाने का सन्देश भी दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ के जिला अध्यक्ष विनोद भूतड़ा की उपस्थिति में संघ के पुराने एव नये जुडे सदस्यों को परिचय पत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद मेहता, महेश साहू, संघ के जिला अध्यक्ष श्री भूतड़ा, मुकेश व्यास, प्रेस परिषद् के अध्यक्ष शैलेन्द्र पांचाल, राजेन्द्र श्रीवास, अतुल गुप्ता, गोलू डाबी, शिवराम यादव ,ओमप्रकाश परमार, राकेश अजमेरा, रितेश वर्मा, दीपक धूत, आदित्य श्रोत्रिय, युसुफ खान, मेहबूब खान, प्रदीप जोशी आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे। सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।