पुलिस व आबकारी विभाग ने नेमावर के नर्मदा तट से 5 हजार किलोग्राम महुआ लहान एंव 150 लीटर कच्ची शराब जप्त की,
नर्मदा तट से 5 किलोमीटर तक आज भी बिक रही है खुलेआम अवैध एवं कच्ची शराब
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। पुलिस एवं आबकारी विभाग लाख दावा करे की नर्मदा तट से 5 किलोमीटर तक शराब का विक्रय नहीं होने देंगे। उनके लाख दावे के बावजूद भी नर्मदा तट पर अवैध रूप से कच्ची शराब बड़े पैमाने पर बनाई एवं बेची जा रही है।
इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब नेमावर पुलिस और आबकारी विभाग के अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नर्मदा तट से लाखों रुपए की शराब बनाने के लगभग 5000 किलोग्राम महुआ लहान
एंव साथ ही 150 हाथ भट्टी की शराब को जप्त किया। इसके बाद इस बात का खुलासा हो गया की नर्मदा तटों पर आज भी शराब व्यवसाय लगातार जारी है।

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आदर्श आचार सहित के चलते देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान की कड़ी में शनिवार को देवास जिले के जिला दंडाधिकारी श्रीकांत पांडे के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप साँगर के नेतृत्व में पुलिस एवं आबकारी अमले द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नेमावर मैं पहाड़ी पर स्थित सिकलीकरो पर एवं खातेगांव मैं हरिजन मोहल्ले से मदिरा पकडी। कार्रवाई मे म.प्र . आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34 (1) के तहत कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। पंजीबद्ध प्रकरणों में लगभग 150 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई।
5000 किलो ग्राम महुआ
मौके पर ही नष्ट
कार्रवाई के दौरान लगभग 5000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया। जब्तशुदा मदिरा एवं मौके पर नष्ट किया गया।नष्ट किया गया महुआ लोहान का बाजार मूल्य लाखों रुपए में
कार्रवाई के दौरान जप्त किए गए महुआ लहान का बाजार मूल्य लगभग 257500/- रूपए है। आबकारी नियम अनुसार इसे जप्त कर पंचनामा कार्रवाई पूर्ण कर इसे नष्ट कर दिया जाता है आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इसे मौके पर नष्ट किया।
आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत पूर्व में पंजीबद्ध प्रकरण के फरार आरोपी को तलाशी के दौरान घर पर दबिश देकर गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया। और माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध किए जाने हेतु प्रस्तुत किया गया।
नेमावर पुलिस एवं आबकारी अमले ने की संयुक्त कार्रवाई
अवैध एवं कच्ची शराब के ठिकानों पर नेमावर में दी गई दबिश कार्रवाई में नेमावर पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई।