डीआईजी ने देवास के थानों का निरिक्षण कर दिये निर्देश
देवास। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। इधर होली पर्व भी सामने है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी सजगता केे साथ कमर कस ली है। कहीं भी अगर अपराध हुआ पाया गया तो पुलिस हर स्थिती से निपटने के लिये तैयार है। इन्हीं तैयारीयों को देखने के लिये मंगलवार को डीआईजी उज्जैन संभाग देवास पंहुचे जहां थानों का निरिक्षण भी किया गया। परिक्षाओं का दौर भी जारी है, आचार संहिता भी लगी हुई है। जिसके चलते होली पर्व पर डीजे व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र किस तरह से व कितने समय तक बजाये जायेेंगे इसको लेकर भी निर्देश दिये गए।

होली का त्यौहार शहर मेें मनाया जायेगा। इसको लेकर व लोकसभा चुनाव को लेकर किस तरह से पुलिस विभाग की तैयारीयां की गई है। इसका जायजा लेने के लिये डीआईजी उज्जैन संभाग अनिल शर्मा मंगलवार को देवास पंहुचे उन्होनें शहर के पाँचों थानों का बारी-बारी निरिक्षण किया इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारीयों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया। डीआईजी शर्मा ने बताया की उन्होनें होली व लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस अधिकारीयों की तैयारीयां देखी, वहीं शांति समिति की बैठक लेकर डीजे वालों की बैठक भी ली गई। उन्होनें इन थानों के निरिक्षण में पाया की यहां पर विवेचक की कमी है, जिसके चलते उन्होनें बताया विवेचक व स्टॉफ की कमी रहती है, इसके अनुपात में हमारे लोग भर्ती भी होते हैं, ट्रेनिंग भी कराई जाती है, जैसे-जैसे ट्रेनिंग पूरी होती है वैसे भर्ती की जाती है। उन्होनें बताया की आगामी चुनाव को लेकर विशेष कंपनीयों का बल भी रहेगा।