होली के रंगों में रंगने के बाद कथा के रंग से ओत-प्रोत होगे श्रद्धालु…
संत नागर की श्रीमद् भागवत कथा के लिए लहराई ध्वजा…
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। इंदौर- बैतूल नेशनल हाईवे पर स्थित संदलपुर ग्राम में समर्थ संत सिंगाजी चरण पादुका स्थल पर 22 मार्च से 28 मार्च तक मालवा के भागवत वक्ता संत कमल किशोर नागर के मुखारविंद से 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का आयोजन होगा!
ज्ञान गंगा में गोते लगाने को लेकर नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता उत्साहित है। इसी कड़ी में कथा स्थल पर समर्थ संत सिंगाजी ट्रस्ट की अध्यक्ष कल्पना दुबे डॉ मुकेश दुबे एवं मंगला दुबे के मार्गदर्शन में भूमि पूजन कर ध्वज लहराया गया।
साथ ही पांडाल लगाने का कार्य शुरू किया गया। संदलपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप से कथा स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क बनाई गई है। जिससे होकर वाहन पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे। कथास्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नागर जी की ख्याति दूर दूर तक फैली होने के कारण प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के कथा स्थल पर पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर सारी व्यवस्थाएं की जा रही है।
