प्रमुख सचिव, महापौर, आयुक्त एवं परिवहन विभाग को की शिकायत
देवास। परिवहन विभाग द्वारा आदेश के बाद भी दिव्यांग गिरीश निगम को नगर निगम द्वारा संचालित बस मे 50 प्रतिशत की छूट नही मिल रही हे। श्री निगम ने बताया कि परिवहन अधिकारी द्वारा प्रकम बसो मे 50 प्रतिशत किराया मे छूट के आदेश भोपाल से 27 अक्टूबर 2016 को प्रकम बस सेवा मे दिए गए थे, लेकिन आदेश का पालन निजी बस वालो द्वारा तो किया जा रहा है, लेकिन देवास नगर निगम द्वारा संचालित सूत्र सेवा बसो मे उन्हे 50 प्रतिशत की किराए मे छूट नही मिल रही है। इस प्रकार शासन के आदेशो की अव्हेलना की जा रही हे। इस संबंध मे तत्कालीन आयुक्त से भी श्री निगम ने मुलाकात की थी।

आयुक्त महोदय ने कार्यपालन यंत्री के पास जाने को कहा। जब श्री निगम कार्यपालन यंत्री के पास गए तो उन्होंने चिफ आपरेटिव मुकेश शर्मा के पास भेजा। श्री शर्मा ने कहा कि आपको 3 से 4 दिनो मे बसो मे छूट मिलने लगेगी, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें नगर निगम की बसो मे छूट नही मिल रही है। श्री निगम को प्रधानमंत्री द्वारा युडीआयडी कार्ड जारी किया गया है। उसमे रेल एवं बस के किराये मे पूरे भारतवर्ष मे छूट देने का प्रावधान है।
श्री गिरीश ने इसकी शिकायत मप्र शासन प्रमुख सचिव भोपाल, नगर निगम महापौर, आयुक्त एवं परिवहन विभाग के अधिकारियो को कर नगर निगम द्वारा संचालित बसो मे 50 प्रतिशत किराया मे छूट देने की मांग की है।