जलेबी बनाई तथा भगोरिया हाट बाजार में गुलाल लगाकर शुभकामना दी

कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। होली आते ही क्षेत्र में कई हाट बाजार भगोरिया हाट बाजार के रूप मे लगते हैं।
जिसमें अपनी परम्परा के अनुरूप वेशभूषा पहन कर आदिवासी भील समाज ढोलक की थाप पर जमकर थिरकते हुए, खुशी के साथ त्योहार मनाते है।
इस तारतम्य मे गुरुवार को पानीगाव के भगोरिया हाट बाजार मे विधायक आशीष शर्मा भी ढोलक मादल की थाप पर थिरके तथा गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। एक होटल पर उन्होंने जलेबी भी बनाई।