दोनों ही इंदौर की टीमों ने जीता प्रथम व द्वितीय इनाम
संतोष गोस्वामी.

भौरासा। नगर में चल रहे 12 दिवसीय बाबा भंवरनाथ जी महाराज के मेले में मेले के 10 वे दिन आज मेला ग्राउंड पर महिला कबड्डी का आयोजन नगर परिषद भोरासा द्वारा रखा गया था। जिसमें आसपास के क्षेत्रों से लगभग 10 से 12 महिला कबड्डी टीमों ने भाग लिया।
जिसमें सर्वप्रथम इंदौर वंडर ए व वैष्णवी इंदौर बी के बीच मुकाबला शुरू हुआ फिर इंदोर वंडर, पिपलिया बक्षु, द्रोणाचार्य खातेगांव, संस्था वैष्णवी के बीच मुकाबला हुआ। फिर लक्की वंडर्स इंदौर पिपलिया बक्षू के बीच काफी देर रात तक रोमांचक कबड्डी का मैच चलता रहा। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ मौजूद रात 3:00 बजे तक रही इंदौर वंडर एवं लक्की वंडर इंदौर, खातेगांव द्रोणाचार्य, वैष्णवी बक्षू पिपलिया, संस्था वैष्णवी, लककी स्पोर्ट्स, शक्ति व्यामशाला टिमरनी, खातेगांव आदि टीमों ने यहांआकर कबड्डी में भाग लिया जिसने इंदौर वंडर्स ने प्रथम पुरस्कार जीतकर 25 हजार रुपये व शिल्ड प्रमाण पत्र प्राप्त किए वहीं द्वितीय स्थान पर वैष्णवी इंदौर ने 15 हजार रुपए व शिल्ड प्रमाण पत्र जिता वहीं तृतीया पुरस्कार लक्की केयर स्पोर्ट्स ने 5 हजार रुपए एवं शिल्ड प्रमाण पत्र प्राप्त किया एवं चौथे स्थान पर लक्की वंडर्स ने भी 5 हजार रुपये शिल्ड प्रमाण पत्र जीता वहीं बेस्ट कैचर करिश्मा मालवीय बेस्ट रीडर मानसी गौड़ ऑल राउंडर रितु दीक्षित रही साथ ही रेफरी एंपायर मुकेश जी विजय जी थे स्कोर बोर्ड पर राजेंद्र यादव आचार्य जी कॉमेंटेटर जमनालाल पहलवान, मनीष ठाकुर, लककी बाबा थे वहीं सभी विजेता टीम को भौरासा थाना प्रभारी के के सिंह नगर परिषद भौरासा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पार्षद जयसिंह राणा, भादर सिंह भाटिया, अबरार गांधी, मूलचंद उस्ताद, रामलाल कुंभकार, धर्मेंद्र ठाकुर, बसंत चावड़ा, कैलाश ठाकुर, शाहिद भाई न्यूटीलाइट, धर्मेंद्र राठोर शुभम नागर, दीपक नागर,विष्णु जाट फौजी, शिवम नामदेव गुलमोहर, अनकीत दिरवाया, शेखर ठाकुर, अमित चौधरी आदि ने सभी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।