प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर अनियमिता व भ्रष्टाचार उजागर

खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लिली के कुमनगांव का मामला

युवक ने, ना किया आवेदन… ना बनाया प्रधानमंत्री आवास…, और ना उसे मिली राशि….

उसके नाम से जारी हुई राशि, हुआ गबन,

अनिल उपाध्याय।
खातेगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर अनियमिता एवं गड़बड़ी होने होने का सनसनी खेज मामला प्रकाश आया है।
जिस ग्रामीण ने पीएम आवास के लिए कोई आवेदन नहीं किया और ना ही उसके यहा आवास का निर्माण हुआ लेकिन उसके नाम से आवास की राशि निकाल ली गई, यह मामला देवास जिले के खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लिली के कुमनगांव में प्रकाश में आया, मामले की शिकायत होने पर अब युवक से शिकायत वापस लेने का दवाव बनाया जा रहा है।

Rai Singh Sendhav

वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत में हरिओम ने बताया कि वह अत्यंत गरीब है।मजदूरी का कार्य करता है। जिससे वह अपने परिवार का लालन पोषण करता है। उसके पास आवास नहीं है और वह आवास का हकदार है। लंबे समय से वह आवास की मांग भी कर रहा है, लेकिन उसे अभी तक आवास नहीं मिला है।

उसे ग्राम के लोगों ने बताया है कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आ चुका है, तथा आवास का निर्माण भी पूरा होकर उसके आवास की 1 लाख 20 हजार रूपए की राशि भी निकल गई है। उसे इस इस बात पर भरोसा नहीं हुआ उसने स्वयं नेट पर ऑनलाइन रिकॉर्ड दिखवाया तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई, और खिसकना भी लाजमी है क्योंकि जिस व्यक्ति को पीएम आवास का लाभ ही नहीं मिला हो, उस व्यक्ति का सूची में नाम आ जाना आवास बन जाना.. और राशि निकल जाना… किसी चमत्कार से कम तो नहीं था।

लेकिन ऐसा हुआ कुमनगांव के हरिओम पिता राम औतार के साथ उसका सूची क्रमांक एमपी 357 3685/ एमपी 20006/4753 मे नाम होकर 19,5,2017 जिसकी राशि 1,20 हजार रुपये निकाले गए जो बताया गया।

तुमे जहा शिकायत करना है वहा करो…
पीड़ित युवक का आरोप है कि जब उसने जवाबदार प्रतिनिधि एवं जिम्मेदार कर्मचारियों से चर्चा की तो उनका कहना था कि तुम्हें जहां शिकायत करना है वहां करो। शिकायत से तुम्हारे हाथ कुछ नहीं लगने वाला है । थोड़ा बहुत पैसा लेकर मान जाओ नहीं तो कुछ भी हाथ नहीं लगेगा शिकायत और रिपोर्ट से हम लोगों को कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks