विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचे थे इन क्षेत्रों में
रूपेश (गब्बर) जायसवाल.

पीपरी। बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौज विधायक बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र के कई गांव में जब पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्राम कोथमीर में उनका तुलादान किया गया। इस मौके पर विधायक कन्नौज में क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी कुछ का त्वरित निदान किया तो कुछ समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
विधानसभा के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम देवझिरि, कोथमीर, धाराजी, नरसिंगपूरा , गुवाड़ी नयापुरा के ग्रामीणो का आभार मानने निर्वाचित होने के बाद विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे पहली बार पहुँचे।
विधायक का स्वागत पुनर्वास पर चन्दरभाई मित्रमंडल द्वारा किया गया। ग्राम कोथमीर में तुलादान विश्राम पटेल, प्यारसिंग अलावा, बोन्दर भाई, लालसिंग भाई, प्रकाश चौहान ,द्वारा किया गया। विधायक ने ग्रामीणों जनो की समस्या सुन कर समाधान का आश्वासन दिया। कुछ समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया।
आगे भी विधायक कन्नौजे ने ग्रामीणजनों को आश्वस्त कर कहा कि मैं हमेशा आप के सुख दुख में आपके साथ रहूंगा एवम क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। इस अवसर पर सीतावन मण्डल अध्यक्ष हीरालाल दांगी, मंडी उपाध्यक्ष जीवन दांगी,भाजयुमो सीतावन मण्डल अध्यक्ष अजय शर्मा, नमो विचार मंच मण्डल के अध्यक्ष रुपेश जायसवाल, भाजयुमो सीतावन मण्डल मीडिया प्रभारी सुमित गुप्ता, उमाशंकर दांगी, महेश परले, गणेश सेन, गोपाल जामले, अजय कन्नौजे ,कैलाश ठाकरे आदि उपस्थित रहे।