कन्नौद (कमल गर्ग राही)। 2 मार्च को नेमावर से शुरू हुई पंचकोशी यात्रा रविवार सुबह बिजलगाव से जलोदा घाट पहुंची। जहां रात्रि विश्राम के बाद हंडिया के लिए रवाना होगी, जो उचान से राजोर, दावढा, संदलपुर होते हुए 6 मार्च अमावस्यापर नेमावर पहुंचेगी।

पंचक्रोशी पदयात्रा में करीब 7 हजार श्रध्दालु शामिल हुए। जगह जगह ग्रामीणो ने उनका स्वागत किया । बिजलगाव मे सरपंच उर्मिला जगदीश पवार, विजय बंसल, मांगीलाल पवार, नर्मदा प्रसाद मीणा ने यात्रा का स्वागत किया ।