राजेश मालवीय अखिल भारतीय बलाई महासभा के जिलाध्यक्ष मनोनीत

देवास। सर्किट हाउस में अखिल भारतीय बलाई महासभा (रजि.ऑल इंडिया) की प्रदेश कार्यकरणी की बैठक का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतनलाल मालवीय पुर्व पटवारी, राष्ट्रीय सचिव कृष्णमोहन मालवीय (पूर्व विधायक सारंगपुर), राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाकार समिति करण कुमारिया (जि. प. अध्यक्ष उज्जैन) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष धर्मराज प्रधान (से.नि.तहसीलदार) ने की एवं अखिल भारतीय बलाई समाज संगठन जो मध्यप्रदेश में बलाई समाज का सबसे पुराने संगठन को अखिल भारतीय बलाई महासभा में विलय किया। इसी कड़ी में रतनलाल मालवीय, राजाराम कोगे, इंजीनियर रमेश कुमार बड़ोले, एडवोकेट राकेश चौहान ने भी अपने अपने संगठन को अखिल भारतीय बलाई महासभा में विलय किया एवं बलाई समाज को एक जुट कर मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संगठन को ओर मजबूती प्रदान करने के लिए पत्रकार राजेश मालवीय को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

Rai Singh Sendhav

श्री मालवीय की नियुक्ति पर यशवंत केलोदिया, सत्यनारायण मालवीय , यशवंत मालवीय डाबरी, दिलीप सिंह बामनिया, राकेश सोलंकी, मनीष डांगी, प्रमोद डोंगलिया राजेश डांगी, अनिल चौहान, डाँ चंदरसिंह सिसोदिया, सुमित पलाश्या, बी. एल सौराष्ट्रीय, कैलाश मालवीय, राकेश चौहान, कमलकिशोर चौहान, मगन मनसोरे, रोहित रॉय चौहान, मुकेश चौहान, डॉ. मुकेश मालवीय, नारायण सिंह सरपंच, विजय चौहान आदि समाजजनों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks