नाले पर हो रहा अवैध निर्माण इकट्ठा हुए लोग नगरनिगम को की शिकायत

नगर निगम के इंजीनियर ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया काम

निगम का अमला जाते ही फिर शुरू हुआ काम

निगम के इंजीनियर ने माना अवैध हो रहा निर्माण…

देवास। शहर के कालानी बाग और लक्ष्मण नगर क्षेत्र से गुजरने वाले नाले पर जगह-जगह अवैध निर्माण हो रहा है। पूर्व में कुछ प्रभावशाली लोगों ने तो अपने प्लाट के सामने नाले का निर्माण कर अपने प्लाट को एबी रोड से जोड़ लिया। अब फिर नाले के समीप एक बड़ी बाउंड्री अवैध रूप से तान दी गई। 5 दिनों से लगातार शिकायत होने के बाद भी काम निर्बाध जारी है। जिसे रोकने के लिए निगम के अधिकारी जब मौके पर आते है तो कुछ समय के लिए काम रुक जाता है, अमले के वापस निकलते ही अवैध निर्माण फिर शुरू हो जाता है। लेकर निगम के अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

Rai Singh Sendhav

देवास के लक्ष्मण नगर और कालानी नगर से होकर गुजरने वाले नाले पर इन दिनों फिर तेजी से अवैध निर्माण हो रहा है। उक्त अवैध निर्माण की शिकायत बार-बार नगरनिगम में होने के बाद भी अधिकारियों को जूं नहीं रेंगी और वह निर्माण कार्य रोक नहीं पाए। बजरंग सेना के प्रमुख उमेश चौधरी ने निगम के अधिकारियों से बात की तो इंजीनियर जितेंद्र सिसोदिया मौके पर पहुंचे और काम बंद करवाया। उमेश चौधरी नेता नगर निगम के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। उधर निगम के इंजीनियर जितेंद्र सिसोदिया के मुताबिक इस नाले के समीप किसी विशाल जायसवाल ने जमीन खरीदी है। इस जमीन पर स्कूल निर्माण प्रस्तावित है। इसी जमीन के दूसरा सिरे को छूते हुए नाला गुजरता है।
इस मामले में निगम के इंजीनियर जितेंद्र सिसोदिया का कहना है कि उक्त निर्माण की नगर निगम से मंजूरी नही है। हालांकि नजूल से अनुमति है, किंतु निगम से अनुमति नही होने से निर्माणकार्य अवैध ही माना जायेगा। शिकायत मिलने पर हमने मौके पर पहुंचकर निर्माणकार्य रुकवा दिया है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks