अभियान को मिल रही गति,जल्द होगी योजना तैयार
बागली, (सोमेश उपाध्याय)। कालीसिन्ध के उद्गमस्थल अमोदिया में नदी को पुनर्जीवित करने के लिए चल रहे सफाई अभियान में हर वर्ग जुड़ता दिखाई दे रहा है। पिछले दिनों जनपद सीईओ अमित व्यास ने ततपरता से स्थल का मुआयना कर कार्ययोजना तैयार की थी।इसके बाद बुधवार को सम्भागीय अधीक्षण अधिकारी सज्जन सिंह चौहान एव.कार्यपालन यंत्री के कुमार श्रीवास्तव ने उद्गम स्थल का निरक्षण किया।अधिकारीयो नागरिको की मुहिम की प्रसंशा कर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। जनपद सीईओ अमित व्यास ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशानुसार जनपद पंचायत के माध्यम से सभी ग्राम पँचायत के अंतर्गत आने वाले नदी मार्ग पर कार्ययोजना तैयार की जावेगी।साथ ही चेक डेम के निर्माण की भी योजना प्रस्तावित है। इस दौरान अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिसौदिया ने अधिकारियों को मुहिम की जानकारी प्रदान कर सहयोग की बात कही। इस दौरान बरझाई सरपँच पवन राठौर, ठा प्रताप सिंह डॉबी, देवेंद्रगिरी गोस्वामी, विजय यादव, गगन शिवहरे, नवीन तँवर, दीपक शर्मा, चन्दन नटेरिया समेत अभियान से जुड़े लोग उपस्थित थे।
