बागली (सोमेश उपाध्याय)। ग्राम बेहरी में मुक्तिधाम का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके शेड निर्माण हो चुका था। किंतु कुछ दिन पूर्व यहां के लोगों ने यहां बन रहे मुक्तिधाम का विरोध करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि से विवाद किया था ।उसके बावजूद भी बेहरी पंचायत द्वारा वहां मुक्तिधाम शेड निर्माण जारी रखा। गतदिवस रात्रि के समय में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ कर दी। जिसकी शिकायत सरपंच प्रतिनिधि मनोहर सोलंकी पूर्व सरपंच सूरज सिह पाटीदार उपसरपंच हीरालाल गोस्वामी ने बागली थाने में शिकायत की। अनुविभागीय अधिकारी रानी बन्सल,एसडीओपी अनिल सिह राठौर, थाना प्रभारी जेआर चौहान ,जनपद सीईओ अमित व्यास सहीत उच्चाधिकारियों को शिकायत मिलते ही घटना की जांच के आदेश दिए है!
