कन्नौद (कमल गर्ग \”राही\”)। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में रायशुमारी शुरू हो गई है।, विदिशा लोकसभा प्रभारी एवं पूर्वमन्त्री प्रभूसिंह ठाकुर ने इसी तारतम्य में कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने के साथ ही विदिशा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामो को लेकर काग्रेस कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। जिसमे कैलाश कुंडल के साथ ही अन्य नामों पर भी चर्चा हुई। उनके साथ मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष शशि राजपूत भी साथ थी। श्री सिह का कुंडल के साथ ही राधू पहलवान ,घनशयाम नायक ,हरू श्रोत्रिय फारूख भाई ने पुष्प माला से स्वागत किया। इसी तरह राजेंद्र राठी के निवास पर भी श्री सिह व शशि राजपूत का कांग्रेसजनों ने स्वागत किया।
