करनावद नगर परिषद अध्यक्ष रुबीना मोबीन मंसूरी ने किया पदभार ग्रहण

हाटपीपल्या (अंकित कांठेड़ )। समीपस्थ नगर करनावद में नगर परिषद अध्यक्ष रुबीना मोबीन मंसूरी को पदभार ग्रहण कराया गया। इस मौके पर नगरवासियों व कांग्रेसियों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। आयोजन में नगर परिषद अध्यक्ष रुबीना मोबीन मंसूरी ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता के हित में कार्य करूंगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो दायित्व मुझे दिए हैं, उस पर खरी उतरूंगी और सदैव जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करूंगी। उन्होंने कहा मैं नगरवासियों को विश्वास दिलाती हूं कि किसी भी तरह से हर कार्य में खरी उतरूंगी।

Rai Singh Sendhav

कार्यक्रम में समाजसेवी बाबूलाल शर्मा ने सबसे पहले नगर परिषद अध्यक्ष का स्वागत किया और बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नगर के गणमान्यजन मौजुद थे l मुख्य अतिथि मुख्य नगर पालिका अधिकारी बने सिंह सोलंकी थेl विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता बाबूलाल नाहर, बाबू लाल शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रामप्रसाद सेठिया, भूतपूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, हुकम भंडारी, रहमत उल्ला खान पठान, रशीद मंसुरी, प्रवीण चौहान,कबीर खान, डा.अशोक विश्वकर्मा, कयूम खान, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज दुबे, युवा कांग्रेस के जिला सचिव रवि जाटव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मंसूर ठेकेदार, त्रिलोक पाटीदार, आदि लोग मौजूद थे l हाटपीपल्या के पार्षद हारून मंसूरी, दौलत मंसूरी, हाजी सलाम मंसूरी, नौशाद पटेल,जहुर बाबा, ने मंसूरी समाज की तरफ से गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी l

कैसे मिली कमान? क्या था पूरा मामला..

हाटपिपलया के समीप करनावद नगर परिषद में राज्य शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद रुबीना मोबिन मंसूरी को आगामी आदेश तक नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर शासन ने नियुक्त किया है नगर परिषद करनावद की निर्वाचित अध्यक्ष कांताबाई पति राधेश्याम पाटीदार के खिलाफ नगर परिषद के पार्षद गण अविश्वास प्रस्ताव लायें थे अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद खाली कुर्सी भरी कुर्सी का चुनाव हुआ था जिसमें खाली कुर्सी जीती थी और कांताबाई पाटीदार की घर वापसी हुई थी उसके बाद से नगर पंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त हुआ उस दौरान प्रदेश में भाजपा की सरकार थी उस समय राज्य शासन के नगरी विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा वार्ड क्रमांक 4 की बीजेपी पार्षद प्रेम भाई राधेश्याम पाटीदार को नगर परिषद का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था लेकिन जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बदली और कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई तो नगर परिषद करनावद में भी वार्ड क्रमांक 9 की कांग्रेसी पार्षद रुबीना मोबीन मंसूरी को राज्य शासन के नगरी विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है मंसूरी को अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसियों में हर्ष है
इनका कहना है

वार्ड क्रमांक 9 पार्षद रूबीना मोबिन मंसूरी को नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय भोपाल द्वारा नगर परिषद करनावद में अध्यक्ष के लिए आगामी आदेश तक नियुक्त किया है

बने सिंह सोलंकी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी, करनावद

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks