मंडी में किसानों का फिर मचा हंगामा
बाद में एसपी ऑफिस पहुंचकर किसानों ने दिया ज्ञापन
मामला विद्या ट्रेडर्स द्वारा किसानों का भुगतान नहीं करने का
मंडी सचिव ने 3 दिन में भुगतान कराने का दिया था आश्वासन, बीता समय नहीं हुआ भुगतान
अपने पेमेंट के लिए महीने भर से परेशान है किसान
देवास। कृषि उपज मंडी में भड़के किसानों ने एक बार फिर हंगामा कर दिया। किसान मंडी सचिव पर जमकर भड़ास निकालते रहे। विद्या ट्रेडर्स पर किसानों का लाखों रुपया बकाया है। इस बात को लेकर पूर्व में भी किसान आंदोलन कर चुके है, तब किसानों को मंडी सचिव ने तीन दिवस में भुगतान कराने का लिखित आश्वासन दिया था। समय सीमा बीतने के बाद भी जब किसानों का भुगतान नहीं हुआ तो आक्रोशित किसान एक बार फिर आंदोलन पर उतर आए।

एक बार फिर किसानों ने मंडी में जमकर हंगामा कर दिया। अपनी उपज का पैसा नही मिलने से भड़के किसानों ने मंडी सचिव को उनके कक्ष में ही रोक दिया और बाहर नही जाने दिया। जब मंडी सचिव ने विद्या ट्रेडर्स के खिलाफ FIR कराने जाने की बात कही, तब किसान माने और मंडी सचिव को वहां से जाने दिया।
आपको बात दें देवास कृषि उपज मंडी की फर्म विद्या ट्रेडर्स पर किसानों ने करीब एक महीने पहले अपनी उपज बेचीं थी। 35 से 40 किसानों का करीब 40 लाख रुपया पाने के लिए किसान रोजाना चक्कर लगा रहे थे लेकिन फर्म के संचालक दिलीप ठाकुर शुरू से ही किसानों को टालमटोल करते रहे, यहां तक किसानों के द्वारा आंदोलन करने के बाद भी उनका भुगतान नही किया गया। इस बात को लेकर पिछले दिनों किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया था और धरने पर बैठ गए थे। तब मौके पर आये SDM की समझाइश भी किसानों ने नही मानी थी, और लिखित आश्वासन के बाद वहां से उठे थे। किसानों को मंडी सचिव ने 3 दिवस में भुगतान कराने का लिखित आश्वासन दिया था। जब 3 दिवस की अवधि बीत गई और फिर भी किसानों का भुगतान नही हुआ तो किसान फिर आंदोलन पर उत्तर आये। अब किसानों ने मंडी में हंगामे के बाद SP ऑफिस पहुचकर SP के नाम का ज्ञापन DSP किरण शर्मा को देकर FIR दर्ज कराने की गुहार लगाई है।