
कार से 9 पेटी देशी शराब जप्त, एक गिरफ्तार
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। आबकारी वृत्त सोनकच्छ में मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने ग्राम पान्दा के पास पॉवर ग्रिड के सामने एक संदिग्ध वेगनार कार को रोका। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से 09 पेटी देशी मदिरा प्लेन पाव, कुल 81 बल्क लीटर शराब बरामद की गई।
कार का चालक लाखन निवासी ग्राम महुड़ी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। जब्त शराब और वाहन की कुल बाजार कीमत लगभग ₹4.33 लाख आंकी गई है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष, अरविंद जिनवाल, सैनिक किशोर सिसोदिया, अनिल चोहान एवं अनिल अकोड़िया शामिल रहे।
आबकारी विभाग ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।