सोनकच्छ: ग्राम बाबई में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Rai Singh Sendhav

349 पाव अवैध देशी मदिरा जब्त

देवास। देवास जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम बाबई में मुखबिर की सूचना पर की गई छापामार कार्रवाई में 349 पाव (करीब 62.82 बल्क लीटर) देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई है।

यह कार्रवाई देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में की गई। जप्त की गई शराब का बाज़ार मूल्य लगभग ₹26,175 आँका गया है।

आबकारी विभाग की टीम ने जितेन्द्र कीर के अधिपत्य से अवैध रूप से संग्रहित मदिरा को बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) और 34(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल रहे अधिकारी:

• आबकारी उपनिरीक्षक – प्रेम यादव

• आबकारी मुख्य आरक्षक – राजाराम रैकवार

• आबकारी आरक्षक – अरविंद जिनवाल, निकिता परमार

• सैनिक – किशोर सिसोदिया, अनिल चोहान, अनिल अकोडिया

अधिकारियों ने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध अभियान जिलेभर में लगातार जारी रहेगा। इस तरह की सख्त कार्रवाई से अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों में भय का माहौल है।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks