देवास। अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग देवास ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनकच्छ शहर और आसपास के क्षेत्रों में कई ढाबों व होटलों पर छापेमारी की। इस अभियान में भारी मात्रा में अवैध मदिरा जब्त की गई और तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं।यह कार्रवाई कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन, सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन तथा प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजकुमारी मंडलोई के नेतृत्व में की गई।

1 मई को की गई इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान ग्राम जलेरिया में गश्त करते हुए एक मोटरसाइकिल को अवैध मदिरा परिवहन करते हुए पकड़ा गया। तलाशी में 68 कैन बियर, 12 बोतल विदेशी व्हिस्की और 20 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की बरामद की गई। जब्त की गई मदिरा एवं वाहन की कुल अनुमानित कीमत 87,000 रुपये आंकी गई है।उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया तथा आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, निकिता परमार और अरविंद जिनवाल ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।