150 पाव देशी मदिरा सहित वाहन जब्त, आरोपी फरार
देवास। शहर की सड़कों पर बुधवार सुबह एक आम दिन की तरह ही शुरुआत हुई थी, लेकिन आबकारी विभाग के दस्ते की नज़र एक संदिग्ध दोपहिया वाहन पर थी। देखते ही देखते टीम ने उस वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक अचानक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।
जैसे ही वाहन की तलाशी ली गई, सभी हैरान रह गए—होंडा एक्टिवा से कुल 150 पाव प्लेन देशी मदिरा बरामद हुई। यह स्पष्ट था कि यह अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। वाहन व मदिरा का बाजार मूल्य लगभग ₹92,000 आंका गया।
यह कार्यवाही कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। मौके पर आबकारी उप निरीक्षक डीपी सिंह, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक दीपक टटवाड़े, निहाल खत्री, नगर सैनिक केदार चौधरी और किशोर सिसोदिया मुस्तैदी से उपस्थित थे।
फरार आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
आबकारी विभाग का संदेश स्पष्ट है—अवैध मदिरा कारोबार को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।
