नगर पालिका का कारनामा, काम अधूरा… पैसा पूरा

सरकारी पैसों की बंदर बात और भ्रष्टाचार के आरोप

भाजपा नेता संदीप बढ़ाना में पत्रकार वार्ता में लगाए गंभीर आरोप

मनीष कुमार
शाजापुर। शाजापुर की नगर पालिका में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां कुछ ना कुछ होता ही रहता है। एक बार फिर नगर पालिका के द्वारा होने वाले कार्यों पर बड़े सवाल खड़े हुए हैं। यहां अधूरे काम के पूरे बिल बनाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य में बनने वाली सड़क सरकारी मापदंड के अनुरूप नहीं बन रही। यहां बनने वाली सीसी रोड में ठेकेदारों की बल्ले बल्ले हो रही है। बनाई जा रही सड़कों में किसी की लंबाई कम कर दी जाती है तो किसी की चौड़ाई और मोटाई तो लगभग हर सड़क की कम ही देखने को मिल रही है। दर्जनों बार शिकायतें हुई। सीएम हेल्पलाइन भी हुई। लेकिन नतीजा सिफर रहा।
हालत यह है की सीएम हेल्पलाइन तक शिकायतकर्ता को मैनेज कर वापस करवा ली जाती है। आरटीआई के तहत मांगी जाने वाली जानकारी भी सही ढंग से नहीं दी जाती। आरटीआई के तहत जो जानकारी सामने आती है उसमें भी बड़ा झोल दिखाई देता है।
नगर पालिका के इन्हीं मामलों को लेकर भाजपा कार्य समिति के सदस्य संदीप भड़ाना (जो एक ठेकेदार भी हैं) ने पत्रकार वार्ता बुलाकर पत्रकारों के सामने नगर पालिका की कई कार गुजारियां गिनवाई।

Rai Singh Sendhav

क्या लगे आरोप

1. एरिका हास्पिटल के पास माताजी मंदिर की वाल की लंबाई 33 मीटर है। इसका बिल गलत बना हुआ है इसकी शिकायत सी. एम. हेल्पलाईन पर भी है।
2. वार्ड नं. 7 इमामवाड़ा मैदान का बिल गलत बना है। अधिकारियों ने नपती करने से भी मना कर दिया।
3. मुख्यमंत्री अधो संरचना के कार्यों की गुणवत्ता पर बड़े सवाल उठे हैं। इसके तहत बीएसएन कॉलेज के सामने वाली नहर से लेकर नागर किराना तक बनी सड़क की थिकनेस करीब 2 इंच कम कर दी गई।
4. इसके अलावा इमामबाड़ा मैदान के बनाए गए बिल, वार्ड क्रमांक 1, 2, 7 और 27 में बनाए गए सीसी रोड और दुपाड़ा रोड HDRA नाली निर्माण कार्य भी घटिया होने का आरोप लगाया गया है।
5. अधिकांश मामलों की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है।

मामले को दबाने की कोशिश

नगर पालिका में चल रहे इस गोरख धंधे को लेकर आवाज उठाने वाले संदीप भड़ाना द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस लिए जाने के बाद उनके पास पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष के फोन आ रहे हैं। उनसे पूछा जा रहा है क्या दिक्कत है। उनके किसी रोके गए भुगतान को करने की बात की जा रही है। उनसे कहा जा रहा है आप जो हरकतें कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। आपको बता दे की इनके वॉइस कॉल की रिकॉर्डिंग भी सामने आई है।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks